पिरान कलियर : पिरान कलियर क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर में रतमऊ नदी क्षेत्र और ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस मुद्दे पर बीते सोमवार को ही जनसुनवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन इसके बावजूद खनन गतिविधियां आज भी खुलेआम जारी हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक टीम के आश्वासन के बाद उम्मीद जगी थी कि कार्यवाही होगी, मगर हालात जस के तस हैं। दिन-रात पोकलैंड मशीन और डंपरों के जरिए रेत-मिट्टी की निकासी की जा रही है और इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि नदी की धारा और ग्राम समाज की भूमि भी खतरे में पड़ रही है।
ग्रामीणों ने खनन निरीक्षक/प्रखन अधिकारी हरिद्वार काजिम रजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पिछले एक महीने से लगातार काजिम रजा को इस अवैध खनन की जानकारी दी है। फोटो और वीडियो साक्ष्य भी उन्हें भेजे गए, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि शुरुआत में अधिकारी ने सिर्फ आश्वासन दिया, लेकिन बाद में उन्होंने फोन उठाना तक बंद कर दिया।
स्थानीय मीडिया माध्यमों के जरिए भी इस मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचाई गई थी, मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और बढ़ गई है।
l


