जमुई: जमुई में चाची और भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है। इससे समाज और पूरा गांव शर्मसार हो गया है. घर से पति के जाते ही महिला का प्रेमी हर रोज उससे मिलने आता था. दोनों रिश्ता में चाची-भतीजा लगते है. मौका पाते ही दोनों घर से फरार हो गए. लेकिन उनके लौटने के बाद महिला के पति ने उनके साथ मारपीट और पंचायत के बजाय ऐसा कदम उठाया इसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया है.

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/06/Shams-Aalam-Khan-बिहार-के-जमुई-में-चाची-और-भतीजे-ने-शादी-कर-ली_-मतलब-ये-.mp4

आयुषी कुमारी की पहली शादी वर्ष 2021 में गांव के ही विशाल दुबे से हुई थी. शादी के बाद दोनों को एक पुत्री भी हुई, जो अब चार साल की है, लेकिन शादी के दो साल बाद आयुषी की नजदीकियां पड़ोसी और रिश्ते में भतीजा लगने वाले सचिन दुबे से बढ़ने लगी. दोनों की पहचान सोशल मीडिया पर हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

15 जून को आयुषी अपने पहले पति और बच्ची को छोड़कर सचिन के साथ घर से फरार हो गई थी. इस घटना के बाद विशाल दुबे ने टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच के दौरान दोनों प्रेमी सामने आए और गांव के ही शिव मंदिर में, दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में और विशाल दुबे के सामने शादी कर ली.

आयुषी ने अपने पहले पति विशाल पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया कि उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है और अब उसका पूर्व पति और बच्ची से कोई लेना-देना नहीं रहेगा. आयुषी ने कहा, “मैंने अपनी बेटी विशाल को सौंप दी है और अब सिर्फ सचिन के साथ अपना जीवन बिताना चाहती हूं.”

इधर, आयुषी के पहले पति विशाल दुबे कहा कि “मेरी पत्नी की जिसमें खुशी है, मैं उसी में खुश हूं। हालांकि,आयुषी ने जो प्रताड़ना का आरोप लगाया है वह गलत है। दोनों पिछले दो साल से मिला करते थे। इसका विरोध करने पर मेरी पत्नी ही मेरी मां के साथ मारपीट किया करती थी। ” विशाल ने बताया कि आयुषी के इस प्रेम प्रसंग से परेशान होकर हमने इसकी शिकायत महिला थाने में भी कराया था। महिला थाने में समझौते के बाद भी वो उससे मिला करती थी। मेरे साथ नहीं रहना चाहती थी। इसलिए आज से मैं उसकी जिम्मेदारी से मुक्त हो गया, अब उसकी जिम्मेवारी सचिन की है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version