हरिद्वार : (फरमान मलिक) लाहड़पुर बिजनौर (उत्तर प्रदेश) स्थित चिड़ियापुर से करीब 4 किलोमीटर आगे उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र में एक कार के अचानक दोनों टायर फट गए।

वाहन में मौजूद व्यक्तियों के साथ एक महिला भी सफ़र कर रही थी। रात का समय होने के कारण कार सवारों ने घबराकर 112 नंबर पर कॉल कर मदद माँगी।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/09/Unconfirmed_download_https___www.facebook.com_share_r_19kCpSaKyH_HD.mp4

सूचना मिलने पर उत्तराखण्ड पुलिस थाना श्यामपुर की टीम मौके पर पहुँची। सीमा विवाद में उलझने के बजाय पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए यात्रियों को अपने वाहन से पास के पंचर की दुकान तक पहुँचाया और कार के टायर ठीक करवाए।

इसके बाद वाहन और उसमें सवार लोगों को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version