उत्तरकाशी : पहाड़ी राज्यों पर लगातार हो रही बारिश के चलते तबाही देखने को मिल रही है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बारिश आफत बनकर बरसी. अब उत्तराखंड से बादल फटने से जानकारी सामने आई है.

उत्तरकाशी के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटा. इससे भारी नुकसान हुआ, यहां एक निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 9 मजदूर लापता हो गए।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तहसील बड़कोट में सिलाई बैण्ड के पास बादल फटने की जानकारी है।

जहां एक निर्माणधीन होटल में साइट पर काम कर रहे कुछ मजदूर मजदूर लापता हो गए. जिनमें से 10 को बचा लिया गया है लेकिन अभी 9 मजदूर लापता बताए जा रहे है।

बताया जा रहा है कि यहां दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी और मजदूर यहां टेंट लगाकर काम कर रहे थे. लेकिन रविवार सुबह से वह लापता हैं. फिलहाल बचाव अभी जारी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version