हरिद्वार : (गुलशन आज़ाद) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों पर आज रविवार प्रातः हरिद्वार पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद में बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में जनपद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में निवासरत किरायेदारों, बाहरी जनपदों से कार्य करने आने वाले लोगों, रेहडी/ ठेली वालों, स्क्रैप डीलर/ कबाड़ियों व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

अभियान के तहत मकान मालिकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने किराएदारों और कामगारों का समय पर पुलिस सत्यापन कराएं। जिन मकान मालिकों ने अभी वेरीफिकेशन नहीं किया है, उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सत्यापन प्रक्रिया में पूरा सहयोग करें। इस पहल से जिले में किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाने और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

जिससे कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधी गतिविधि सक्रिय न हो पाए साथ ही नगर निकाय चुनाव को देखते हुए सभी प्रभारी को क्षेत्र में सक्रिय दृष्टि बनाए रखना है तो निर्देशित किया गया है। सत्यापन की कार्यवाही अभी भी जारी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version