हरिद्वार : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) 2025 का आयोजन आज (रविवार) में प्रातः 10.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे एवं अपराह्न 2.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक राज्य के समस्त जनपदों के 24 नगरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है।

जनपद हरिद्वार में भी दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुस्तैद हरिद्वार पुलिस के जवान परीक्षा केन्द्रों के बाहर तैनात हैं।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर सभी थाना प्रभारी एवं अधिसूचना ईकाई भी परीक्षा केन्द्रों के आसपास संदिग्ध तत्वों पर नजर रख रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version