देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों के विभिन्न संकायों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का परीक्षा परिणाम विषयवार घोषित कर दिया है। चयनित 142 विशेषज्ञ चिकित्सकों को अब प्रदेश के अलग–अलग मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र ही प्रथम तैनाती दी जाएगी।

इन नियुक्तियों से मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर होगी, जिससे छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा और सम्बद्ध चिकित्सालयों में मरीजों को अधिक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। इसी क्रम में चयन बोर्ड ने निर्धारित मानकों के अनुसार परीक्षा आयोजित कर विभिन्न विषयों में चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम घोषित किया है।

चयन बोर्ड के अनुसार कुल 142 विशेषज्ञ चिकित्सकों का चयन किया गया है। इसमें एनेस्थीसिया से 16, एनाटॉमी, पीडियाट्रिक्स और बायोकैमेस्ट्री से 7–7, ब्लड बैंक, रेडियोथेरेपी और डर्मेटोलॉजी से 3–3, कम्युनिटी मेडिसिन और पैथोलॉजी से 12–12, डेंटिस्ट्री से 2, इमरजेंसी व फॉरेंसिक मेडिसिन से 1–1, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, रेस्पिरेटरी मेडिसिन और फार्माकोलॉजी से 5–5, माइक्रोबायोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स से 9–9, ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनी से 8, ऑप्थैल्मोलॉजी से 4 तथा ईएनटी, साइकाइट्री और फिजियोलॉजी से 6–6 असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन शामिल है।

इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों में नियुक्त किया जाएगा। स्थाई फैकल्टी मिलने से शिक्षण, प्रशिक्षण और शोध कार्यों में आवश्यक मजबूती आएगी, जिसका सीधा लाभ मेडिकल छात्रों और अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को मिलेगा।

— डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version