देहरादून : टाटा ग्रुप ने उत्तराखंड की चार हजार महिलाओं को नौकरी देने का ऐलान किया है। जल्द ही टाटा ग्रुप की ओर से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कंपनी ने प्रदेश नियोजन विभाग को पत्र भेजकर नियुक्तियां करने की जानकारी दी है।

इसमें कहा गया है कि महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रमों के तहत तमिलनाडु के होसुर और कर्नाटक के कोलार में स्थित अपने संयंत्रों में उत्तराखंड से 4,000 महिला उम्मीदवारों को नियुक्त करेगी।

बयान के मुताबिक, 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके लोग एनपीएस कार्यक्रमों के लिए पात्र हैं, जबकि एनएटीएस के लिए आईटीआई डिप्लोमा जरूरी है।

चयन के बाद उन्हें शॉप फ्लोर तकनीशियन के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। चयनित महिलाओं को निश्चित वेतन के अलावा उन्हें आवास, भोजन, परिवहन और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version