पिरान कलियर : पिरान कलियर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन आज समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मौसम अली द्वारा रुड़की स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मौसम अली ने दरगाह पर फूलों की चादर चढ़ाकर अखिलेश यादव की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और राजनीतिक सफलता के लिए विशेष दुआएं कीं। इसके साथ ही उन्होंने देश में अमन, शांति और आपसी भाईचारे के माहौल को बनाए रखने की कामना भी की।

मौसम अली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज जब देश के कई हिस्से भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं, हजारों लोग बेघर होकर कठिन हालात का सामना कर रहे हैं, ऐसे में केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह पीड़ितों की हर संभव सहायता करे और राहत कार्यों में तेजी लाए।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से जनहित और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर काम करती आई है और पार्टी के कार्यकर्ता हर स्तर पर जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं।

इस मौके पर समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें शाहरुख मलिक, रहमान, राजू, आदिल, शायान और अमान आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने एक स्वर में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version