लक्सर : (फरजाना खातून) लक्सर क्षेत्र के गांव निहंदपुर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में काम करने गए एक किसान को जहरीले सांप ने डस लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी महावीर (उम्र करीब 45 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन उसे तुरंत लक्सर के निजी चिकित्सक के पास ले गए लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार महावीर रोज की तरह सोमवार सुबह खेतों में काम करने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खेत में टहलते वक्त झाड़ियों के पास छिपे जहरीले सांप ने उसे डस लिया। डसते ही महावीर की हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ा।

खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने उसे बेहोश पड़ा देखा तो शोर मचाया। गांव के लोग तुरंत उसे घर लेकर पहुंचे और फिर परिजन उसे लक्सर के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि जहर तेजी से शरीर में फैल गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। अगर समय रहते एंटी वेनम इंजेक्शन मिल जाता तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।

मृतक महावीर के भाई सुखवीर ने बताया कि महावीर रोज खेतों में ही काम करता था। सुबह वह खेत गया था। थोड़ी देर बाद गांव के लोगों ने बताया कि वह बेहोश पड़ा है। हम उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version