पिरान कलियर : (फरमान मलिक) विदेश से आई धमकी भरी कॉल के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल के कड़े संज्ञान के बाद कलियर पुलिस और सीआईयू (क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट) की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अभी फरार है।
घटना के अनुसार, रवि कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी ग्राम धनौरी, थाना पिरान कलियर, जिला हरिद्वार को मोबाइल नंबर +971542**** से धमकी भरी कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस संबंध में थाना पिरान कलियर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने सत्यता की जांच और घटना के अनावरण के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया। जांच के दौरान तकनीकी सर्विलांस में सामने आया कि धमकी देने वाले मोबाइल नंबर का संबंध हरियाणा के जिला रोहतक के ग्राम किलोई, थाना सदर क्षेत्र से है।
जांच में पता चला कि आरोपी आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा, थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार ने अपने आर्मेनिया में कार्यरत साथी अजय हुड्डा को वादी व उसके भाई का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया था। इसके बाद अजय हुड्डा ने आर्मेनिया से कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी।
पुलिस टीम ने तकनीकी व मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी आशीष सैनी पुत्र धनीराम सैनी, उम्र 36 वर्ष, निवासी मूलदासपुर माजरा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है। फरार आरोपी अजय हुड्डा पुत्र सुरेश निवासी ग्राम किलोई, थाना सदर, जिला रोहतक (हरियाणा) की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अधिक धन कमाने के लालच में अजय हुड्डा के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी। अजय हुड्डा ने विदेश से धमकी भरी कॉल का नाटक रचकर पीड़ित को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलने की साजिश की थी।
एसएसपी हरिद्वार ने घटना के सफल खुलासे पर पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष पिरान कलियर रविन्द्र कुमार
हेड कांस्टेबल बाबूल चौहान
कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह
कांस्टेबल पुखराज सिंह चौहान
हेड कांस्टेबल सोनू कुमार
हेड कांस्टेबल कृपाल तोमर
सीआईयू टीम
निरीक्षक प्रदीप बिष्ट
हेड कांस्टेबल चमन सिंह
हेड कांस्टेबल मनमोहन भंडारी
कांस्टेबल महिपाल सिंह
कांस्टेबल राहुल नेगी
कांस्टेबल ओशाफ खान


