हरिद्वार : (फरमान मलिक) कांवड़ यात्रा 2025 के शांतिपूर्ण और सफल समापन के बाद अब घाटों की स्वच्छता पर फोकस शुरू हो गया है। डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने आज घाटों पर खुद पहुंचकर सफाई अभियान की अगुवाई की। उनके साथ पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी एवं कर्मचारी हाथों में झाड़ू लिए घाटों और आसपास के इलाकों में जुटे दिखाई दिए।

रोड़ीबेलवाला सहित विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए इस अभियान के तहत घाटों और रास्तों पर फैली पॉलीथिन, कूड़ा-कचरा इकट्ठा कर उसे निर्धारित स्थानों पर भेजा गया। प्रशासन की अपील पर आमजन भी इस मुहिम से जुड़े और स्वच्छता के प्रति जागरूकता दिखाई।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जनपद की समस्त थाना पुलिस ने भी अपने-अपने क्षेत्र के घाटों और कांवड़ मार्गों पर सफाई अभियान चलाया। यह प्रयास न सिर्फ गंगा घाटों की पवित्रता बनाए रखने का उदाहरण है, बल्कि जिम्मेदार प्रशासन की तस्वीर भी पेश करता है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version