हरिद्वार : (फरमान मलिक) जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ बैठकर मिड डे मील खाया और भोजन की गुणवत्ता परखी।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी मेहनत से पठन-पाठन कराने के निर्देश दिए।
कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी ने चारदीवारी निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की स्वीकृति दी। साथ ही शौचालय, पानी की टंकियों की सफाई, फर्नीचर व मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करने के आदेश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।