पिरान कलियर : (फरमान मलिक) दरगाह साबिर पाक, पिरान कलियर की प्रबंधक रजिया बेगम पर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके वित्तीय अधिकार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं और कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

देहरादून से 28 अक्टूबर 2025 को आई जांच रिपोर्ट में कई वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, दो ठेकेदारों से 10 लाख 88 हजार 578 रुपये की धनराशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है, जबकि 2 करोड़ 33 लाख 98 हजार 999 रुपये के भुगतान की स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो पाई। डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

आदेश के अनुसार, अब दरगाह की सभी वित्तीय और प्रशासनिक गतिविधियों अब संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र शेट करेंगे। साथ ही किसी भी प्रकार का नकद या प्रत्यक्ष लेनदेन रजिया बेगम के माध्यम से नहीं होगा।

सूत्रों के मुताबिक, जांच में यह पाया गया कि भुगतान प्रक्रिया और वसूली में पारदर्शिता की भारी कमी थी, जिससे संस्थान की कार्यप्रणाली प्रभावित हुई। इस मामले में आगे भी विस्तृत विभागीय जांच जारी रहेगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version