हरिद्वार : मामूली कहासुनी पर साले ने अपने जीजा को डांडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र की चंडीघाट बस्ती में मंगलवार देर रात उस वक्त हुई, जब जीजा-साला के बीच किसी बात पर बहस हुई। दोनों के बीच झगड़ा बढ़ने पर आसपास के लोगों ने समझाकर शांत करवा दिया।

लेकिन बाद में गुस्से में जीजा के सिर पर डंडे मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।

पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार की देर रात की है। जब खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा में लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी। जिसके बाद लड्डू उर्फ लक्की ने डंडों से दुर्गेश पर हमला कर दिया।

हत्या के बाद क्रोधित परिवार वालों ने आरोपी की जुग्गी झोपड़ी पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। तब एसओ ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बा मुश्किल हंगामा शांत किया।

एसओ नितेश शर्मा ने हंगामा कर रहे परिवार के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version