पिरान कलियर : (फरमान मलिक) कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को साबरी उस्मानिया वैलफेयर सोसायटी (रजिस्ट्रर) ने पिरान कलियर के पीपल चौक पर एकत्र होकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

इस अवसर पर सोसायटी से जुड़े लोगों ने कैंडल मार्च निकालते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कैंडल मार्च पीपल चौक से शुरू होकर वीआईपी चौक तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

समाजसेवी लुकमान अली ने कहा कि यह हमला केवल कुछ व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि पूरे भारत पर हुआ है। उन्होंने कहा कि हम अपने मारे गए भाइयों को वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन उनके खून की एक-एक बूंद का हिसाब आतंकियों से लिया जाना चाहिए।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकियों को ऐसी सजा दी जाए जो दुनिया के लिए मिसाल बने और कोई भी आतंकी भविष्य में भारत की ओर आँख उठाकर देखने से पहले सौ बार सोचे।

साबरी उस्मानिया वैलफेयर सोसायटी (रजिस्ट्रर) से जुड़े लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस मौके पर मोईन साबरी, मुन्ताहिद राणा ,मौसम अली, खादिम इमरान, राशिद रहीस सभासद, सलमान साबरी, तस्लीम एडवोकेट, रहिस अहमद, रिहान साबरी, राशिद अली सभासद, खादिम इस्तकार, अबरार, अलीम, नईम राणा ,अलीशान, आदि शामिल रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version