देहरादून : (फरमान मलिक) दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत दुखद और चिंताजनक बताया है। उन्होंने हादसे में हताहत एवं घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

मुख्यमंत्री ने इस घटना के मद्देनज़र राज्य के डीजीपी को प्रदेशभर में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version