नई दिल्ली : बम की धमकी के बाद एअर इंडिया के विमान की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

थाईलैंड के Phuket से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-379 को शुक्रवार सुबह उड़ान के दौरान बम की धमकी मिली, विमान में 156 यात्री सवार थे.

बम की सूचना मिलते ही विमान ने अंडमान सागर के ऊपर चक्कर लगाया और सुरक्षा कारणों से Phuket एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की गई. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गया.

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version