पिरान कलियर : (फरमान मलिक) सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि अब मामला जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी गुलजार पुत्र गुलशेर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ लोगों द्वारा उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसे बाद में गलती समझकर तुरंत डिलीट कर दिया गया। इसके बावजूद, कुछ लोगों ने उस बात को मुद्दा बनाकर धमकियां देना शुरू कर दीं। गुलजार ने पुलिस को बताया कि संबंधित लोग व्हाट्सएप ग्रुप्स में उसके खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिख रहे हैं और लगातार भय का माहौल बना रहे हैं।
पीड़ित ने बताया कि यह पूरा मामला एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शुरू हुआ, लेकिन अब बात व्यक्तिगत धमकियों तक पहुंच चुकी है। गुलजार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 6 के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।