बहादराबाद : (फरमान मलिक) बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह चौकी अंतर्गत पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए एक बुजुर्ग महिला को सकुशल उसके परिजनों से मिलवाया। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और जंगल में भटकती मिली थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम बढ़ेडी राजपूतान के स्थानीय निवासियों ने चौकी शांतरशाह को सूचना दी कि गांव के पास स्थित जंगल में एक बुजुर्ग महिला अकेली घूम रही है और अपना नाम-पता नहीं बता पा रही। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को चौकी लाया गया। काफी पूछताछ के बाद भी महिला कुछ स्पष्ट नहीं बता पाई।
पुलिस ने आसपास जानकारी जुटाई तो पता चला कि महिला का नाम मेवा देवी है, जो अपने पति राम अवतार के साथ राजस्थान के जिला कोटपूतलीभारो, तहसील नीमराणा के गांव फौलादपुर से पतंजलि आयुर्वेद में इलाज के लिए आई थीं। मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह इलाज केंद्र से बाहर निकल गई थीं और रास्ता भटक गईं।
कुछ देर बाद उनके पति और पतंजलि के कर्मचारी चौकी पहुंचे, जहां महिला को देखकर वे भावुक हो गए। परिजनों ने बहादराबाद पुलिस की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई की सराहना की और धन्यवाद जताया।


