रुड़की : (फरमान मलिक) कोतवाली गंगनहर पुलिस ने आश मोहम्मद हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मुख्य वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण प्रेम संबंध में आई रुकावट बताई जा रही है। मृतक को आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिए मिलने के लिए बुलाया था, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।
मृतक आश मोहम्मद के पिता मौ. इसरार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र 26 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे घर से खाना खाकर मोबाइल फोन लेकर निकला था। देर रात फोन बंद हो गया और अगले दिन जानकारी मिली कि उसे गांव के ही इंतजार उर्फ अस्तग ने बुलाया था।
गुस्से में किया कत्ल
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इंतजार उर्फ अस्तग की सगाई एक युवती से हुई थी, जिसका प्रेम प्रसंग मृतक आश मोहम्मद से था। मंगेतर से बातचीत में यह बात सामने आने के बाद इंतजार ने आश मोहम्मद पर नजर रखनी शुरू कर दी थी।
26 अक्टूबर की रात आरोपी ने इंस्टाग्राम पर कॉल कर आश मोहम्मद को शिव मंदिर के पीछे खाली मैदान में बुलाया। वहां दोनों ने बैठकर सुलफा पी और बातचीत के दौरान मृतक ने आरोपी को रिश्ता तोड़ने या अंजाम भुगतने की धमकी दी। गुस्से में आए अस्तग ने पहले गला दबाकर और फिर अपने भाई की मदद से चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को शमशाद के गन्ने के खेत में फेंक दिया।
मोबाइल व खून से सनी कमीज बरामद
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी इंतजार उर्फ अस्तग को रेलवे स्टेशन रुड़की के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया गया, जबकि हत्या के वक्त पहनी खून से सनी कमीज और चाकू भी बरामद कर लिए गए।
फरार भाई की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि उसका भाई अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपी
* इंतजार उर्फ अस्तग पुत्र मुमताज निवासी ग्राम रामपुर, कोतवाली गंगनहर, जिला हरिद्वार (उम्र 20 वर्ष)
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार, उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट, अपर उ.नि. मनीष कवि, हेड कांस्टेबल संदीप, अलियास, कांस्टेबल रणवीर, अजय, प्रभाकर एवं चालक लाल सिंह (सीआईयू प्रभारी मय टीम)



